डिजीटल इंडिया में बढ़ते भारत और भारतीय भाषाओं के प्रभाव के लिए गुरुवार को आवाज डॉट कॉम की लांचिंग हुई। यह वेब और एंड्राएड एप्लिकेशन के रूप में उपलब्ध होगा। यहां शिक्षा, ज्ञान और मनोरंजन समग्र रूप में मौजूद होगा। यहां सुनने के साथ पढ़ने की भी सुविधा होगी।
अग्राह्य टेक्नोलॉजी की ओर से बताया गया कि यह ऐसा मंच है, जहां श्रोता करीब 150 घंटे से ज्यादा अलग-अलग शो सुन पाएंगे। इनमें कॉमेडी, मनोरंजन, जीवनशैली, स्वास्थ्य, कहानिया, कैरियर आदि से जुड़ी सामग्री उपलब्ध होगी।
अग्राह्य टेक्नोलॉजी के सह संस्थापक ऋषभ वसा ने बताय कि इसे 7776022929 पर मिस कॉल कर के या फिर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के विशेषज्ञों से बातचीत कर तैयार कंटेंट यहां उपलब्ध होगा।
(Source: AmarUjala)